Posts

Showing posts from March, 2020

Holi main rangeele/होली में रंगीले/Lyrics In Hindi

Image
   ---------------  होली में रंगीले ---------------- हो रंग भर के चुनार तूने ओढ़ी जो सर पे, हो आज मौज में झूमे सारे भांग रगड़ के,   हो रंग भर के चुनार तूने ओढ़ी जो सर पे, हो आज मौज में झूमे सारे भांग रगड़ के,   पकड़ी कलाई तेरी भागे तू जो छत पे,  तूने लगाया जो गुलाल  मेरी शर्ट पे, आँखे नशीले बाल पीले हो गए जो गए जोगीरा सारा रारा जोगीरा सारा रारा जोगीरा सारा रारा, होली में रंगीले हो गये जोगीरा सारा रारा होली में रंगीले हो गये-2 तूने मारी पिचकारी सारे गीले हो गए ला दे लाल दिल गुलाबी शाम नील हो गए जोगीरा सारा रारा    जोगीरा सारा रारा जोगीरा सारा रारा सारा रारा होली में रंगीले हो गए-2 अपनी मस्ती वाली टोली है रंग भरी तेरी छोलि है दिल इश्क़ मिजाज़ी आज बुरा न मनो होली है  (सारा रा सारा रा जोगीरा )- 2 रंग गुलाल जो गाल देख तुझे धडके दिल तले  जोगी पंत तेरे इश्क में डूबा मलंग रहू  में अपने हाल पे, हाल पे, हाल पे, (हाल पे-2), (हाल पे-2) मस्त में अपने हाल पे  |  जो बात है, मुझको  कहेन दो भांग चढ़ी जो रहने दो होली में जो हुए  रंगी...